तीन माह के अंदर सूबे के 32 हजार गांवों में लगेंगे स्ट्रीट लाइट, मिलेगा शुद्ध पेजयल
भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के समर्थन में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मजदूर दिवस पर डोमचांच के हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने जहां महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा, वहीं केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियों व विजन को सामने रखा. सीएम ने सबसे पहले मजदूर दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मैं भी टाटा स्टील में मजदूरी करता था. जनता ने अब राज्य की मजदूरी करने की जिम्मेवारी दी है.
सीएम ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्षों से ये दल विभाजन व वोट बैंक की राजनीति करते रहे हैं. व्यक्तिवादी राजनीति पर टिके चोर व लूटेरा लोगों ने अब लूट गठबंधन बना लिया है. बाबूलाल, गुरु जी व अन्य ने वर्षों तक झारखंड को लूटा है, इन लोगों को डर है कि मोदी जी की सरकार आई तो कोई होटवार तो कोई तिहाड़ जेल में होगा, इसलिए डर से गठबंधन कर लिया है. इन्हीं लोगों ने एक निर्दलीय तक को सीएम बनवा दिया था.
ऐसे सभी लोगों की जमानत जब्त करानी है. संथाल में भी हम सभी तीन सीटें जीतेंगे. बाबूलाल मरांडी पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि बाबूलाल के पास हिम्मत नहीं कि एससी के लिए आरक्षित सीट से चुनाव लड़े. सामान्य लोगों का हक मार कर कोडरमा से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां के लोगों ने एक बार गलती की है, इस बार ऐसा जमानत जब्त कराएं कि दोबारा चुनाव लड़ने की हिम्मत न हो. उन्होंने आगे कहा कि जब से अन्नपूर्णा भाजपा में आई है पूरे राज्य में लालटेन बूझ गया है. भाजपा सरकार ने घर-घर बिजली पहुंचाने का काम किया है. आयुष्मान भारत, उज्जवला योजना, शौचालय, पीएम आवास योजना से शहर से लेकर गांव तक की तस्वीर बदली है.
वर्तमान में बिजली की जो आंख मिचौली चल रही है, वह इंफ्रास्ट्रक्चर के मजबूत होने के बाद बंद हो जाएगी. एक वर्ष के अंदर डीवीसी से बिजली सप्लाई हटाकर सीधे झारखंड विद्युत बोर्ड के द्वारा इन इलाकों में 24 घंटे बिजली दी जाएगी. सीएम ने यह भी वादा किया कि आचार संहिता समाप्त होने के बाद तीन माह के अंदर शहर व गांव में अंतर मिट जाएगा. सूबे के 32 हजार गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाकर शहर की तरह जगमग किया जाएगा. यही नहीं सभी गांवों में पेयजल सुविधा के साथ पेवर ब्लॉक की सड़कें बनाई जाएंगी. ये तीनों काम विधानसभा चुनाव में जब मैं वोट मांगने आउंगा उससे पहले पूरा हो जाएगा.
सभा को प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा मंत्री डा. नीरा यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने भी संबोधित किया. सभा में जिप सदस्य शांति प्रिया व अन्य कई नेता राजद छोड़ भाजपा में शामिल हुए. मौके पर जिलाध्यक्ष रामचंद्र सिंह, रमेश सिंह, रवि मोदी, अखिल सिन्हा, संगीता सिन्हा, महेंद्र प्रसाद वर्मा, डा. नरेश पंडित, नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, राजकुमार मेहता, कोडरमा प्रमुख अनीता कुमारी, भरत नारायण मेहता, सुनील सिन्हा, रौशन सिन्हा, त्रिपुरारी सिंह, कंचन सिंह, महेश सिंह, सुरेंद्र यादव, शिवशंकर राम चंद्रवंशी, त्रिपुरारी सिंह, विक्रम सिंह परिमल, देवनारायण मोदी, चंद्रशेखर जोशी आदि मौजूद थे.