बीडीओ ने कहा कोई प्रधान मंत्री आवास में रुपया मांगे तो शिकायत करें होगी करवाई ।
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय : प्रखण्ड क्षेत्र के चेरिया दुग्ध उत्पादक सहियोग समिति के प्रांगण में भीठसारी पंचायत का ग्रामसभा का आयोजन मुखिया सरस्वती देवी की अध्यक्षता में किया गया इस ग्रामसभा में बीडीओ मुकेश कुमार ने पंचायत में कार्यान्वित होने बाले योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दिया । बीडीओ ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास की सूची में 336 लोगों को नाम है इस में जो योग्य लोग हैं उन्हें निश्चित रूप से प्रधान मंत्री आवास मिलएगा जो नहीं लेने लायक नही हैं उनका नाम आमसभा के माध्यम से काटा जा सकता है ।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास में कोई रुपया मांगे तो नही देना है ।अगर कोई माँगता हैं उसका रिकॉडिंग कर हमें शिकायत करें रुपये लेने बाळा का स्थान सीधे जेल में होगा । गलत करने बालों को बर्दाश्त नही किया जाएगा ,इसके लिए आपको जगरूक होना पड़ेगा वही प्रधानमंत्री आवास सहायक परमजीत आनंद ने प्रधान मंत्री आवास का सुची ग्राम सभा में पढ़ कर सुनाया ,इस कार्यक्रम दौरान बीडीओ मुकेश कुमार को पूर्व मुखिया मणिकांत सिंह ने माला व चादर से सम्मानित किया। साथ ही मुखिया, सरपंच, वार्ड,सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य सहित आगंतुक को सम्मानित किया गया। मौके पर उप मुखिया अगम कुमार ,पूर्व जिला पार्षद रामस्वार्थ साह, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष डॉ सुंदेश्वर,सीपीआई अंचल मंत्री रामचन्द्र पासवान ,प्रधान मंत्री सहायक परम जीत कुमार ,पंचायत सचिव,एवं वार्ड सदस्य मनीष कुमार, राहुल कुमार,मंजू देवी,संजय पासवान, पंच विभा देवी ,रामाश्रय पासवान,मिथलेश देवी ,विकास मित्र शिला देवी,आदि उपस्थित थे।