चार माह बाद चोरी गया मोबाईल हुआ बरामद, एक गिरफ्तार दो फरार
संतोष वर्मा
चाईबासा। जिले के मुप्फसिल थाना क्षेत्र के गांव बासा टोंटो से 14 अप्रैल के रात्री में रेणु कुमारी पती राजिव कुमार सिन्हा के किराये के मकान पर रही थी कि अज्ञात चोरों द्वारा घर के खिड़की से दो जीओ कंपनी का मोबाईल और एक सेमसंग ग्लेक्सी टैब तथा नगद पांच हजार रूपये को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई थी.इस सबंध में अज्ञात अपराधकर्मियों के बिरूद्व मुप्फसिल थाना में काण्ड संख्या 50/19 अंकित कर अज्ञात चोरों के बिरुद्व मामला दर्ज की गई थी.इसके बाद से मुप्फसिल पुलिस इस मामले के उदभेदन में जुटी हुई थी और चार माह से चल रही अनुसंधान के क्रम में तकनिकि साखा के सहयोग से इस काण्ड में चोरी गई मोबाईल का टावर लोकेशन के आधार पर खुलाशा हुआ तब पता चला की तब पुलिस ग्राम बादुरी से जीओ कंपनी का मोबाईल चार जुलाई को बरामद कर ली गई थी. बरामदगी के पश्चात यह बात प्रकाश में आई की इस घटना में छोटा गुंटिया गांव के बामिया पूर्ती का संल्पित होने की सुचना मिली.जिसके आधार पर शुक्रवार को बामियि पूर्ति को गिरफ्तार किया गया.वहीं गिरफ्तार बामिया पूर्ति ने बताया की ग्राम पंपडा स्थित उसके बहन , दिदी सुनीता देवगम के पास से चोरी की गई सेमसंग कंपनी का टैब बरामद किया गया साथ ही इस काण्ड में ग्राम खप्पर साई के रहने वाले विक्रम देवगम का भी इस घटना में शामिल होने की बात आई है.वहीं गिरफ्तार बामिया पूर्ती अपने द्वारा किये गये गुनाह को स्वीकार करते हुए घटना में शामिल होने की बात कही.जबकी दो लोग फरार है.