चतुर्थ जामताड़ा जिला कुश्ती प्रतियोगिता का तैयारी पूरी
-जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित मंगलवार को चतुर्थ जामताड़ा जिला कुश्ती प्रतियोगिता 2021 को लेकर जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने गांधी मैदान में अवस्थित निर्मित अखाड़ा का लिया जायजा। इस अवसर पर जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार भैया , महासचिव दीपक दुबे , उपाध्यक्ष अरुप कु. मित्रा, भुपेश गुप्ता, नीतेश सेन, शुभेंदु मुखर्जी, सुब्रत मिश्रा, अनीष रंजन, सूरज कु. पासवान , राहुल सिंह, भास्कर चांद, अमित मंडल उपस्थित थे। जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के महासचिव दीपक दुबे ने बताया की पूरे जिले से पुरुष ,महिला एवं बालक – बालिका वर्ग से लगभग 100 प्रतिभागी सम्मिलित होने की संभावना है । विभिन्न वेट कैटेगरी कि कल 12:00 बजे से सभी खिलाड़ियों का वेट कैटेगरी लिया जाएगा। प्रतियोगिता से संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गई दोपहर 2:00 बजे जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ जिले के पुलिस कप्तान दीपक कुमार सिन्हा के कर कमलों द्वारा किया जाएगा।