चंपारण के प्रमुख चावल व्यवसायी के अपहरण में पुरे चंपारण में हुआ विरोध प्रदर्शन
चंपारण के प्रमुख व्यवसायी प्रभाष कुमार गुप्ता उर्फ गुडू राज के द्वारा डीजीपी से सकुशल रिहाई की माँग
पश्चिम चंपारण से सरफराज अहमद की रिपोर्ट
बेतिया,पटना नौबतपुर से ग़ायब हुए दो चावल वयवसायियो की अभी तक कोई सुराग नही मिलने से व्यवसायी संगठनो के साथ साथ अब विश्व हिन्दू परिषद् और बजरंगदल भी सड़क पर उतरने का आहवान कर दिया है।
आज शहिद स्मारक पर विहिप के जिलाध्यक्ष ने पटना पुलिस प्रसाशन और बिहार सरकार से मांग किया है कि यदि दोनो वयवसायियो अमित और राकेश गुप्ता की सकुशल वापसी अविलंब नही किया जाता है तो इस अपराध के खिलाफ विहिप सडकों पर उतरेगा।
उन्होंने बताया कि व्यवसायी के परिजनों द्वारा जिस व्यक्ति पर संदेह बताया जा रहा है पुलिस उसे या उस अपराधी के परिजनो को यदि हिरासत मे लेती है तो मामला साफ हो जाएगा।
इन्होंने बताया कि 8 दिसम्बर से गायब रहना और मोबाईल का स्विच ऑफ़ आना किसी अनहोनी की ओर संकेत करता है।इन्होंने आस पास के जिलो और राज्यो मे प्रशासन से केस नम्बर 614/ 20के संदर्भ मे अविलंब ठोस कदम उठाने की मांग किया है। केवल नौबतपुर की घटना ही नही समस्त बिहार में बढ़ते अपराध और व्यवसायीयों के ऊपर अत्याचार के विरोध में एवं अभी हाल के दिनों में घटी घटना बेतिया में एटीम लूटकांड ,दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी के यहां करोड़ो की लूट पटना के नौबतपुर में 2 चावल व्यवसायियों का अपहरण औऱ 8 दिनों में कोई सुराग न जुटा पाना राजधानी समेत अन्य जिलों में रोज़ ही दर्जनों घटनाएं घटने के खिलाफ आज रामगढ़वा तथा बेतिया के शहिद स्मारक पर प्रर्दशन किया गया जिसमें गुड्डू गुप्ता, शंभु प्रसाद गुप्ता, अरविन्द गुप्ता अभिषेक गुप्ता, विनय कुमार ,राजु कुमार कपड़ा व्यवसायी, अजहर मसूद, रणविजय सर्राफ,पवन कुमार, गुलशन कुमार,अभिषेक कुमार, प्रकाश कुमार, नीलेश जी,सुधांशु श्रीवास्तव आदि रहें ।