Nizam Khan
आज दिनांक 24 फरवरी 2020 को जामताड़ा सदर में चंद्रदीपा संकुल संगठन का उदघाटन माननीय विधायक जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र डॉ इरफान अंसारी, उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा0 प्र0 से0), उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा सहित अन्य अतिथियों ने फिता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में सभी सम्मानित अतिथियों को डीपीएम रीता सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।
उदघाटन के मौके पर सखी दीदी ने संस्कृति प्रस्तुति देकर अतिथियों को सम्मान दिया।
इस मौके पर डीपीएम रीता सिंह ने बताया कि जामताड़ा सादर में चंद्र्दीपा संकुल संगठन में कुल 4 पंचायत पड़ते हैं, जिसमे कुल 65 समूह हैं।
जिसमे सभी 65 समूह के करीब 450 परिवार समूह के माध्यम से जुड़े हुए हैं । संकुल संगठन आने वाले दिनों में ग्राम संगठन को आगे लाने के लिए हर तरह के गवर्नमेंट से टीआईएएफ रहेगा, उनको अलग अलग फंड सरकार की तरफ से मिलेंगे, जिनसे समूह का उत्थान होगा महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी ।
उन्होंने आगे बताया कि आंध्र प्रदेश से दो सखी दीदी आई हुई हैं जिनका दायित्व हर हफ्ते में 1 संकुल संगठन का निर्माण का काम करना है, पूरे जामताड़ा में 12 संकुल संगठन का निर्माण किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा, डीपीएम जेएसएलपीएस श्रीमती रीता सिंह, बीपीएम देशबंधु सहित बड़ी संख्या में सखी दीदियां उपस्थित थीं।