*जामताड़ा जिला के समाहरणालय में स्थित जिला परिषद कार्यलय के सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज दिनांक- 27/12/2019 को ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) एवं मिशन अंतोदय का वित्तीय वर्ष 2020- 21 अंतर्गत जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में जिला परिषद डीपीएम के द्वारा पावर पॉइंट प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। गांव के विकास के लिए जेएसएलपीएस ,पंचायती राज विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर गांव में सर्वेक्षण करेंगे। सर्वेक्षण के उपरांत आवंटन एवं गांव की आवश्यकता के अनुसार योजनाओं का चयन किया जाएगा और सर्वेक्षण के रिपोर्ट को जीपीडीपी के पोर्टल में अपलोड किया जाएगा।*
*उप विकास आयुक्त ने कहा कि ऐसी योजनाओं का चयन किया जाए जो गांव का विकास करें और लोगों के लिए जन कल्याणकारी हो। साथ ही ग्रामीण लोगों के बीच प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरुक करने का निर्देश दिया गया। विशेष ग्राम सभा बैठक होने को लेकर जिला परिषद, वार्ड सदस्य एवं संबंधित कार्यकर्ता उपस्थिति अनिवार्य का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया है। उप विकास आयुक्त ने बताया कि सभी विभाग से एक योजना का चयन किया जाएगा।*
*जिला परिसद श्रीमती दीपिका बेसरा ने कहा कि पंचायत एवं गांव के विकास के लिए जमीनी स्तर की योजनाओं का चयन कर धरातल पर काम करेंगे । साथ ही जो भी त्रुटियां हैं उनको दूर करने की कोशिश की जाएगी।*
*इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक श्री रामवृक्ष महतो, जिला परिसर श्रीमती अमिता टुडू , जिला शिक्षा अधीक्षक श्री बांके बिहारी सिंह, खेल पदाधिकारी श्री प्रधान माजी, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सायरा बानु, प्रखंड विकास पदाधिकारी, नाला श्री सुनील कुमार प्रजापति, प्रखंड विकास पदाधिकारी ,फतेहपुर श्री मुकेश कुमार, जेएसएलपीएस डीपीएम श्रीमती रीता सिंह , जिला परिषद, अन्य पदाधिकारी एवं संबंधित कार्यकर्ता उपस्थिति थे।*