*गरीब के लिए आशा की किरण बन कर आये विधायक*।
**दुख देख विधायक ने जेब का सारा पैसा पीड़ित परिवार को दिया*
*आज माननीय विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी आनन फानन मे मोहलीडीह ग्राम पहुँचे। बता दे कि गांव की ही बच्ची सुखोदी हेंब्रम की शादी कुंडहित में हुई थी परंतु ससुराल वालों की प्रताड़ना झेल नही पाई और उसकी जान चली गई।वो अपने बूढ़े मां बाप सहित 4 बच्चे छोड़ कर चली गई।परिवार की स्थिति काफी दयनीय थी।खबर मिलते ही विधायक जी उनके घर पहुंचे। मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल था। परिवार वालों को कोई उम्मीद की किरण नजर नहीं आ रही थी। परंतु गांव वाले के बुलावे पर विधायक जी दिल्ली से सीधा उनके घर पहुंचे और जब उनके परिवार से मिले तो उनकी हालत देखकर काफी भावुक हो उठे*
*मौके पर विधायक जी ने कहा कि अब और बर्दाश्त नहीं होता। इस पीड़ित परिवार के लिए मुझे जो कुछ भी करना होगा वो करूंगा। विधायक जी ने अपनी जेब में जितने पैसे थे वो सारा पैसा उस परिवार को दे दिया और यह भरोसा दिलाया कि इरफान अंसारी के रहते आपको कोई चिंता नहीं करना है। इस भाजपा सरकार की नीति गंदी है।राज्य आदिवासियों का है लेकिन हमारे गरीब लाचारी मे मारे जा रहे हैं।मौके पर विधायक जी काफी भावुक दिखे और मां ने विधायक जी को गले लगा लिया और कहा कि बेटा अब तुम ही हमारा आसरा हो।अब तुम्हारे हाथ मे ही हमारी जिंदगी है। विधायक जी ने कहा कि मैं हर संभव मदद करूंगा। विधायक जी के इस कार्य की चर्चा पूरे गांव मे होती रही और लोगों ने कसमें खाई की हमलोग अपने विधायक जी का साथ नही छोड़ेंगे क्योंकि विधायक जी ही एक शख्स है जो हमारे हर मुसीबत में काम आते है। यह सुनकर विधायक जी ने कहा की यह समय मेरा साथ देने का नही बल्कि यह समय इस परिवार के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का है।*।।।।।।। आनंद जैन