रिक्शा चलाकर कपड़े बांटने जाते विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी।
✍निजाम खान
जामताड़ा: विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी मां दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर अपने आवास पर हजारों की संख्या में लोगों के बीच वस्त्र का वितरण किया।विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने गरीब विकलांगों तक खुद रिक्शा चला कर उनके घर पहुंचे और उनको अपनी ओर से वस्त्र का वितरण किया।लोगों ने विधायक की सराहना करते हुये कहा विधायक मे कोई घमंड नहीं है।कहा वे खुद रिक्शा चलाकर गरीबों के घर आते हैं और त्यौहार मनाने में सहयोग भी करते हैं।मौके पर विधायक ने कहा कि जो विकलांग हैं वो हमारे आवास तक नही पहुँच पाते इसलिए मैं खुद उनके घर पहुँच रहा हूँ और मेरा एकमात्र प्रयास यही है कि यह लोग भी पूजा धूमधाम से मनाएं।