गणमान्यगण ने दो परिवारों को मिलाया
बागडेहरी/जामताड़ा: विक्रमपुर स्थित निचापाड़ा के स्वर्गीय सत्तार खान की बेटी सेमेनूर बीवी की शादी पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिला अंतर्गत दुबराजपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव के सेख गियासुद्दीन के पुत्र सेख रिंकू के साथ शादी हुई है।जिसमें दोनों पति-पत्नी के बीच थोड़ी कहासुनी होने पर दोनों परिवार टूटने के कगार पर था। बता दे लड़की मायके आ गई थी।लगभग 1 महीना के बाद दोनों परिवार लड़की तथा लड़के के परिवार आपस में समझौता कर मिलना चाहते थे। इसी को लेकर के विक्रमपुर स्थित लड़की वाले के प्रांगण में लड़की तथा लड़के वाले गांव के वरिष्ठ व बुद्धिजीवियों ने बैठक कर आपस में दोनों परिवार को मिलाया। साथ ही दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद देते हुए कहा कि दोनों आबाद रहे खुश रहे और हंसी खुशी जिंदगी गुजारे।ससुराल वाले लड़की को बाजीदपुर हसी-खुशी के साथ ले गये। मौके पर हाजी अब्दुल बारीक खान ,अब्दुल हलीम खान,सेख नजरूल,मोहम्मद गोलाम मुस्तफा,सेख अमीर,सेख केरामत सहित काफी संख्या में दोनों परिवार के लोग तथा ग्रामीण मौजूद थे।