*खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है-इरफान अंसारी*
*मिहिजाम के रंगाडीह में ऐतेहासिक फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने भाग लिया। इस महत्वपूर्ण मैच में रंगाडीह ने कोलपाड़ा को 2 -1 हराकर फाइनल का खिताब जीता। मौके पर हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित हुए।*
*इस अवसर पर विधायक जी ने कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। यह हमारे शारीरिक एवं मानसिक दोनों ही विकास का स्रोत है। एक सफल इंसान के लिए चाहिए कि वह मानसिक तथा शारीरिक दोनों ही रूप से स्वस्थ रहे। और यही कारण है कि मैं जामताड़ा के खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए हर संभव प्रयास करता हूं। हमारे खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस इसे निखारने की आवश्यकता है जो मैं लगातार कर रहा हूं।*
*साथ ही कहां आप लोग हमेशा मुझे याद करते हैं यह मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है।मैंने लगातार आप सभी का ईमानदारी से सेवा किया हूं और आगे भी करता रहूंगा। इतनी संख्या में आप लोगों की उपस्थिति से यह साफ पता चलता है कि आप लोगों का मेरे प्रति कितना प्यारा एवं स्नेह है*
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुदेसवर टुडू,निमई बसकी,मास्टर दाऊद,जियाराम हांसदा सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मैजूद थे।