क्षेत्र में धूमधाम से हुआ विश्वकर्मा पूजा
बागडेहरी/जामताड़ा। कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के कुंडहित,बागडेहरी,अंबा,बाघाशोला,लायकापुर,सालूका,मुड़ाबेड़िया,छोलाबेड़िया,सुद्राक्षीपुर,घाटपारूलीया,आकना,काठीजोड़ीया,सिकंदरपुर,सियारसुली,बनकाठी,खैरबानी,खजूरी,अमलादही,बाबुपुर,नगरी,गड़जोड़ी,गायपाथर,निजमानधार,दामाधारा,भेलुवा सहित दर्जनों गांवों में लोगों ने शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ विश्व कर्मा की पूजा अर्चना किया।लोगों ने लोहा की पूजा कराया।साईकिल,बाईक गैराज में लोगों की पूजा कराने की भीड़ देखी गयी।मौके पर जिप सदस्य भजहरि मंडल,सुभद्रा बाउरी,प्रदीप पैतंडी,शान अली,मदनलाल डोकानीया,खिरोद सिंह,विपद वरण खा,अरूण मुखर्जी,राहुल राय,राजेश बाउरी,निलकंठ मंडल,तरुण मंडल,रासबिहारी मंडल,जयंत बाउरी आदि मौजूद थे।