कोविड-19 के वैक्सिनेशन की तैयारियों को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक
जिला सभागार, जमशेदपुर में उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में कोविड-19 के वैक्सिनेशन की तैयारियों को लेकर जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। बैठक में वैक्सिनेशन हेतु प्राप्त मशीन एवं अन्य उपकरण के अधिष्ठापन हेतु आवश्यक आधारभूत संचरना निर्माण पर विमर्श किया गया। RVS हेतु चिन्हित जिला कुष्ठ निवारण कार्यालय परिसर स्थित भंडार गृह में मशीन एवं उपकरण रखने का निर्णय लिया गया । वहीं जिन चिकित्सीय संस्थानों से स्वास्थ्य कर्मियों का डाटा बेस अब तक प्राप्त नहीं हुआ है वैसे क्षेत्रों के इंसिडेंट कमांडर के सहयोग से डाटा बेस प्राप्त करने का निर्णय लिया गया, इस हेतु सभी इंसिडेंट कमांडर को थानावार चिकित्सीय संस्थानों की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही धालभूमगढ़, बहरागोड़ा एवं डुमरिया के सीडीपीओ को यथाशीघ्र डाटा बेस समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।
ड्राई स्पेस हेतु शहरी क्षेत्र में जुस्को एवं अन्य नगर निकाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला पंचायत राज पदाधिकारी तथा प्रखंड के पदाधिकारी के सहयोग से व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया । सरकार द्वारा गठित कोविड- 19 BLTF का बैठक कराकर प्रखण्ड स्तर में वैक्सिनेशन की कार्रवाई का निर्णय लिया गया है।
बैठक में एसडीओ धालभूम श्री नीतीश कुमार सिंह, निदेशक डीआरडीए श्री सौरव कुमार सिन्हा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, सिविल सर्जन डॉ आर एन झा, सहायक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साहिर पाल, डीआरसीएचओ डॉ बी.एन ऊषा, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ ए के लाल तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।