चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जिले में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु सभी निर्धारित शर्तों एवं कोविड प्रोटोकॉल का गंभीरता से अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि आमजन भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें
तथा सार्वजनिक स्थलों पर मास्क के प्रयोग, सामाजिक दूरी का अनुपालन के साथ ही व्यक्तिगत तौर पर साफ-
सफाई आदि का भी ध्यान रखें। जिला पदाधिकारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण
यथा खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, गले में खरास आदि परिलक्षित हो तो तत्काल नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र से संपर्क करें तथा उनसे प्राप्त चिकित्सीय सुझावों पर अमल करें। कोविड-19 संक्रमित मरीजों को
समुचित चिकित्सा सुविधा/परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन के
उपरी तल पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष संख्या 06243-222835 है, जहां कोई
भी व्यक्ति संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिला पदाधिकारी ने जिले में कोविड-19 संबंधी अद्यतन स्थिति के संबंध में बताया कि सिविल सर्जन, बेगूसराय
द्वारा सूचित किया गया है कि जिले में कोरोना संक्रमण के आज 03 नए मामले आए हैं जबकि 25 व्यक्तियों
को डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार वर्तमान में बेगूसराय प्रखंड में 16, भगवानपुर में 06, तेघड़ा में-04
मटिहानी में-03 बखरी में-02, बलिया में-01, बरौनी में-01, वीरपुर में-01, मंसूरचक में-01, साहेबपुरकमाल में-01
एवं बछवाड़ा में-01 मामले एक्टिव हैं। सभी प्रभावित व्यक्तियों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप चिकित्सीय
सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में कोविड-19 संबंधी आंकड़े निम्न हैं-
जिले में कोविड-19 से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदु आंकड़े।
कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या 29,112 कुल एक्टिव मामलों की संख्या (होम आइसोलेशन सहित) 37|, अब तक डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या
28,590
जिला पदाधिकारी ने जिला अंतर्गत 15 वर्ष या उससे अधिक उम के व्यक्तियों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे कोई भी व्यक्ति, जिन्होंने कोविड-19 टीका का कोई भी डोज नहीं लिया है नजदीकी टीका सत्र स्थल पर
जाकर अवश्य टीकाकरण कराएं। उन्होंने विशेष तौर पर डोज-2 के लिए ड्यू वाले व्यक्तियों तथा प्रिकॉशनरी डोज
लेने वाले व्यक्तियों से ससमय अपना टीकाकरण कराने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिला प्रतिरक्षण
पदाधिकारी द्वारा सूचित किया गया है कि अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, जिले में अब तक कुल 31,68,027 डोज
दिए गए हैं जिसमें 17,89,997 व्यक्तियों को पहला तथा 13,59,601 व्यक्तियों को दूसरा डोज तथा 18,429
व्यक्तियों को प्रिकॉशनरी डोज दिया गया है।