नई दिल्ली: सारी दुनिया कोरोना वायरस महामारी से परेशान है, और ऐसे मुश्किल मौके पर विप्रो लिमिटेड के एमडी और संस्थापक अजीम प्रेमजी ने चैरिटी के लिए 50,000 करोड़ रुपये की राशि दान दी है. इससे कोरोना वायरस से लड़ने के लिए मेडिकल उपकरण, मास्क समेत अन्य चीजें खरीदने में मदद मिलेगी.देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर आज 724 हो गई. इनमें से 17 लोगों की मौत हुई है और 73 मरीज ठीक हुए हैं. यानि अभी 771 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज देश के अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है.अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने शिक्षा के क्षेत्र में भी को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. यह संस्था अभी कई क्षेत्रों में काम करने के लिए राज्य सरकारों के साथ साझेदारी की है. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन का कार्य भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों ते अलावा कर्नाटक, उत्तराखंड, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पुदुचेरी, तेलंगाना और मध्य प्रदेश में फैला हुआ है.”सोशल मीडिया पर अजीम प्रेमजी की तारीफ की जा रही है. इसके अलावा अजीम प्रेमजी के दान को लेकर लोग अंबानी और अड़ानी ग्रुप पर निशाना साध रहे हैं, कि अभी तक उन्होंने दान क्यों नहीं दिया. अजीम प्रेमजी ने अपनी मां के सामाजिक कार्यों एवं चैरेटेबल कामकाज से प्रेरित होकर 875 करोड़ रुपये के साथ, द अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की शुरुआत की थी.इसके अलावा, महिलाओं और लड़कियों ने हर दिन 3.26 बिलियन घंटे अवैतनिक देखभाल के काम में लगाए और भारतीय अर्थव्यवस्था में कम से कम 19,000 लाख करोड़ रुपये का योगदान दिया; जो 2019 में भारत के पूरे शिक्षा बजट का 20 गुना (93,000 करोड़ रुपये) है.वैश्विक मोर्चे पर, रिपोर्ट में कहा गया है कि “2019 में, दुनिया के अरबपतियों, केवल 2,153 लोगों के पास, 4.6 बिलियन से अधिक लोगों की संपत्ति थी. दुनिया में सबसे अमीर 22 पुरुष अफ्रीका की सभी महिलाओं की तुलना में अधिक संपत्ति रखते हैं.इस वक्त भारत में सबसे ज्यादा कोरोन पीड़ित केरल राज्य से हैं, वहां पर 137 लोग कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए हैं, 8 लोग हैं और इसके अलावा 11 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.