कोरोना से जंग जीतने वाले योद्धा के ग्रामीणों ने स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन का अदा किया शुक्रिया
जामताड़ा जिला में 26 अप्रैल को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई थी।जिसका रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से उन्हें निजी आवास भेज दिया गया। कोरोना से जंग जीते योद्धा का ग्रामीणों ने एंबुलेंस से उतरते समय फूलों का माला पहनाकर तथा ताली बजाकर स्वागत किया।मौके पर ग्रामीणों ने कहा स्वास्थ्य विभाग की मेहनत का परिणाम है जो गांव के इस योद्धा ने कोरोना को मात दे दी। कोरोना ने इस योद्धा के सामने टुकने टेक दिए। ग्रामीणों ने जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे ,डॉ दुर्गेश झा सहित स्वास्थ्य विभाग के पूरी टीम ,सफाई कर्मचारी, नर्सेज पुलिस प्रशासन का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया।वहीं ग्रामीणों ने उपायुक्त को आदर्श बताते हुए उपायुक्त का भी शुक्रिया अदा किया। ग्रामीणों ने एंबुलेंस के चालक व सह चालक को फूल़ों का माला पहनाकर तथा ताली बजाकर स्वागत किया। आपको बता दें कोरोना से जंग जीतने वाले योद्धा ने एंबुलेंस से उतरते ही सबसे पहले अपनी मां के पैर को छूकर सलाम किया।होठों पर मुस्कान थी, मुस्कुराहटे थी। सभी लोग दरवाजे से उसके आने का इंतजार करते देखे गए। यह भी देखा गया लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उसके साथ युवा वर्ग ने सेल्फी लेते देखा गया। बताते चलें ग्रामीण उससे कोई भी जरा सा भी पैनीक नहीं हो रहे हैं यहां तक कि पड़ोस गांव भी उससे पैनिक नहीं हो रहे हैं। वही मौके पर कोरोना से जंग जीतने वाले योद्धा ने कहा कि अगर किसी को कोरोना हो जाये तो घबराए नहीं,इसमें कांफिडेंस की आवश्यकता बहुत है।अपने हिम्मत को हारना नहीं चाहिए ।इसके लिए जो हमें पालन करने की आवश्यकता है उसे बखूबी पालन करना चाहिए।वही कोरोना से जंग जीतने वाले योद्धा ने जिला प्रशासन की भी तारीफ की ।कहा कि उन्हें आइसोलेशन वार्ड में कभी भी किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई। जिला प्रशासन का काफी सहयोग रहा है।कोरोना योद्धा ने कहा के कर्मचारी से लेकर नर्सेज हो, डॉक्टर हो, पुलिस प्रशासन हो उनका हमें सम्मान करना चाहिए जो हमारे जीवन के रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।