गणेश प्रसाद की रीपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय)-कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रखंड क्षेत्र के बनवारीपुर चौक पर बीडीओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दोपहिया वाहन के साथ साथ सभी छोटी बड़ी गाड़ी को रोक कर मास्क चेकिंग किया गया। जो व्यक्ति मास्क नहीं लगाए हुए पाए गए, उन्हें एक मास्क देकर पचास रुपये जुर्माना के रूप में चालान भी काटा गया। साथ ही बनवारीपुर बाजार स्थित कई दुकानों में भी बिना मास्क के ग्राहक व दुकानदारों का चालान काटते हुए, एक एक मास्क देकर मास्क पहनने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। उक्त चेकिंग अभियान से सभी वाहन चालकों में हड़कंप मच गई। उक्त चेकिंग अभियान में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार से साथ अन्य पुलिस बल शामिल थे।