निजाम खान
*■ कोरोना संक्रमित पूर्व के दोनों मरीजों की तीसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव:- उपायुक्त….*
===================
*■ पूर्व के दोनों संक्रमित मरीज के चेस्ट की एक्स-रे रिपोर्ट भी है बिलकुल सामान्य:- उपायुक्त….*
===================
*■ सामाजिक दूरी और साफ-सफाई पर दे विशेष रूप से ध्यान:- उपायुक्त…..*
===================
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई देवघर जिलान्तर्गत पूर्व के कोरोना संक्रमित दोनों मरीजों अर्थात गम्हरिया एवं भुरकुंडा के मरीज की तीसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आयी है। इसके अलावा एहितयात के तौर पर इन मरीजों के चेस्ट की भी जांच करायी गयी थी, जिसमे दोनों संक्रमित मरीज के चेस्ट की एक्स-रे रिपोर्ट भी बिलकुल सामान्य आयी है एवं अब ये बिलकुल स्वस्थ हैं, जो कि हम सभी के लिए एक राहत महसूस करने वाली बात है।
उपायुक्त द्वारा आगे कहा गया कि पिछले दिनों इन दोनों मरीजों के दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के उपरान्त एहितयात और सुरक्षा के तौर पर तीसरी बार दोनों मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था, जिसमें इनका रिपोर्ट नेगेटिव आया है एवं ये पूर्णतः स्वस्थ है। ऐसे में अब इन दोनों मरीजों को कोरोना नेगेटिव माना जाएगा एवं इन्हें कल माँ ललिता हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर घर जाने की अनुमति दी जाएगी।
ऐसे में किसी को भी इससे पैनिक होने या घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि पिछले दिनों ये दोनों मरीजों माँ ललिता हॉस्पिटल में ईलाजरत रहते हुए पूर्णतः स्वस्थ हो गए हैं।
इसके अलावे सबसे महत्वपूर्ण और हम सभी के लिए ये खुशी की बात है कि ये दोनों मरीज कोरोना नामक इस जंग का डट कर सामना करते हुए इस पर जीत हासिल की है और आज वे बिलकुल स्वस्थ व सुरक्षित हैं। आशा है कि इसी प्रकार आज संक्रमित पाये गये अन्य दो मरीज भी कोरोना नामक इस महामारी को हराकर जल्दी स्वस्थ हो जाएं।
*■ सभी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार और अभिनंदन:- उपायुक्त….*
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने चिकित्सकों की टीम के साथ सभी स्वास्थ्यकर्मियों को साधुवाद प्रकट करते हुए सभी कोरोनो वारियर्स के लिए आभार व्यक्त किया है।