कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के पत्रकारों ने निकाली जन जागरूकता अभियान बेगूसराय में
गली-मोहल्लों , घूम कर पत्रकारों ने कोरोना वायरस से बचाव की उपाय।
रिपोर्टर राम आधार सहनी
बेगूसराय -: कोरोना वायरस ऐसी महामारी जो कि विश्व में हाहाकार मचा चुकी है वहीं जहां भारत के प्रधानमंत्री को खुद सामने आकर पूरे देश की जनता को संबोधित करते हुए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लागू करने और सुबह 7 बजें से लेकर 9 बजें तक अपने घरों में रहने की अपील किए। देश के अलग-अलग हिस्सों में ग्रसित लोगों की चर्चा आम हो चुकी है आखिर इससे कोरोना वायरस को रोकने में सफल भी होगी। वही देश एवं राज्य के अलग-अलग सामाजिक संगठनों द्वारा इस ओर अपनी कदम बढ़ाते हुए जहां लोगों को सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जा रहा है। वही इससे बचाव के लिए पत्रकारों ने भी अपनी सराहनीय कदम उठाए हैं इसी कड़ी में आज बेगूसराय वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के पत्रकारों द्वारा जिलें के गली-मोहल्लों से होते हुए समाहरणालय , एसपी कार्यालय, सहित अन्य स्थानों पर अपनी सामाजिक सरोकार का परिचायक बनते हुए लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाते हुए मास्क एवं साबुन वितरण किया गया पत्रकारों के इस समाज के प्रति कल्याणकारी कदम की सराहना जिलें के जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने भी सराहना की और वहीं जिलें के बुद्धिजीवियों, द्वारा दूरभाष पर लगातार पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है लोगों में खुशी इस बात की देखी जा रही है कि पत्रकार जो कि अपनी कार्य और जिम्मेवारी बखूबी निभा रहें हैं और अपने जान से ज्यादा की सुरक्षा का परवाह नहीं करते हुए अपने जिलें के हरेक जनता के साथ खड़े दिख रहें हैं। वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया संगठन कितना समाज के लोगों साथ दिख रहें हैं और कितने संवेदनशील है। वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के पत्रकारों द्वारा उठाए गए इस कदम को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने जमकर सराहना की इस दौरान उन्होंने जिलें के लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 22 मार्च को आहूत जनता कर्फ्यू को अपने जीवन रक्षा के लिए उनके अनुरोध का पालन करें कोरोना वायरस ऐसी महामारी बन चुकी है कि लोगों के जागरूकता से ही इसको खत्म करने में अहम भूमिका निभाई जा सकती है। वही नगर निगम के उप मेयर राजीव कुमार ने भी वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया द्धारा उठाए गए जन जागरूकता अभियान का जमकर सराहना करते हुए कहा कि नगर निगम अथवा किसी भी कार्यक्रम की पत्रकार समाचार संकलन करते थे लेकिन आज सचमुच ही यह कदम उठा कर सामाजिकता का परिचय दिया है वही वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव शिवेश्वर कु० विवेक ने इस महामारी के रोकथाम एवं वायरस से वचाव की जानकारी देते हुए जहां लोगों को जागरूक किया वहीं संगठन के अन्य पत्रकारों द्वारा समाज हित में उठाए गए इस जनकल्याणकारी कदम की सराहना करते नहीं चुके।इस दौरान झंझट टाइम्स के ब्यूरो अभिमन्यु सिंह, पत्रकार अजय शास्त्री, पत्रकार जिवेश तरूण , पत्रकार राजीव झा , पत्रकार करण कुमार , पत्रकार अवधेश जी, पत्रकार जितेन्द्र कुमार, पत्रकार राम आधार सहनी, पत्रकार रामसेवक स्वामी, पत्रकार संतोष चौरसिया, सहित दर्जनों से अधिक पत्रकार शामिल हुआ।