चंडीगढ़: देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच मेडिकल स्टाफ मुस्तैदी से कोरोना संक्रमितों का उपचार करने में जुटे हुये हैं. ऐसे में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के उपचार, देखभाल और टेस्टिंग में लगे स्वास्थ्यकर्मियों को दोगुना वेतन देने का निर्णय लिया है.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को इसकी घोषणा करते हुये कहा कि जब तक कोविड-19 महामारी राज्य में है, तब तक कोविड-19 मरीजों के इलाज, देखभाल और उनकी टेस्टिंग में लगे स्वास्थ्यकर्मियों और डॉक्टरों को डबल सैलरी दी जाएगी.गौरतलब है कि हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 201 हो गई है, वहीं अभी तक 29 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, लेकिन अब तक 3 मरीजों की इससे मौत हो चुकी है. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक तब्लीगी जमात के 1,550 सदस्यों का पता लगाया गया है, जिनमें से 107 विदेशी हैं.