महागठबंधन के कॉँग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने मानगो शंकोसाई रोड नंबर – 5 ,स्थित श्री श्री हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना कर शंकोसाई क्षेत्र में और मानगो चंद्रावती नगर में पद यात्रा किया । उसके बाद ईसाई समुदाय द्वारा आयोजित ख्रीस्त राजा के शोभायात्रा में सामिल हुए l इसके बाद धातकीडीह स्थित हरिजन बस्ती एवं मेडिकल बस्ती का सघन दौरा किया गया l उसके बाद कदमा भाटिया बस्ती में एक जन-सभा को संबोधित करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि भाजपा सरकार अबतक लोगों को झाँसा देते आई है और लोगों को ठगने का काम किया है l भाजपा अपने आप को कार्यकर्ताओं की पार्टी कहती है पर सच्चाई ये है कि ये पार्टी केवल लोगों का उपयोग करती है और उपयोग के बाद कार्यकर्ताओं को पूछती नहीं है l भाजपा अपने आप को संस्कारी पार्टी कहती है पर बुजुर्गो को अपमानित करती है l स्वर्गीय म्रिगेन्द्र बाबू और दीनानाथ पांडेय इसका स्थानीय उदाहरण है और तो और इन्होंने सरयू राय जी को भी अपमानित किया है l जनता ऐसी कथनी और करनी में फर्क करने वाली पार्टी को इस चुनाव में नकारेगी और जुमलेबाजों को सबक सिखाएगी l जनता को सेवक चाहिए , शासक नहीं l आगे बन्ना गुप्ता ने कहा कि वे लगातार नित्यप्रति निर्बाध रूप से जनता की सेवा की है और करते रहेंगें l लोकतंत्र में जनता मलिक है , जनता उचित समय में उचित निर्णय लेगी l