*स्वाबलंबन की राह पर पाठपुर पंचायत की महिलायें*
बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत पाठपुर पंचायत की महिलाओं ने अपने प्रयासों से, अपने उज्जवल भविष्य की इबादत भी लिख डाली है। इस क्षेत्र की करीब 150 महिलाओं ने, एक स्वयंसेवी समूह बनाकर, स्वरोज़गार की ओर कदम बढ़ाया है।
एक सामाजिक संस्था जे एस एल पी एस के साथ काम कर रही इन महिलाओं ने आज पाठपुर पंचायत अंतर्गत केवला गांव में एक कार्यालय भी शुरू किया, जिसका उदघाटन विधायक कुणाल षडंगी ने किया।
मौके पर विधायक ने कहा कि मंदी के इस दौर में, इन ग्रामीण महिलाओं द्वारा स्वरोजगार के इस प्रयास की जितनी भी तारीफ की जाए, कम है। हम सभी को मिल-जुलकर आगे बढ़ना होगा, और क्षेत्र के बाकी महिलाओं के लिए भी एक उदाहरण स्थापित करना होगा। महिला सशक्त होगी परिवार सशक्त होगा समाज सशक्त होगा । पुरुष भी अपनी जिम्मेारियों को समझें,जिस तरह मैंने UNICEF के साथ मिलकर बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाया है उस अभियान से जुड़कर आप भी अपने छेत्र में बाल विवाह होने से रोके ।