निजाम खान
*_केरल से मजदूरों को लेकर आ रहे विशेष ट्रेन के जसीडीह स्टेशन पर कल दोपहर 1 बजे तक पहुंचने की संभावना, मजदूरों में जामताड़ा जिले के 56 लोग हैं, उपायुक्त जामताड़ा ने दिया संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश_*
*_श्री प्रेम कुमार हांसदा,सहायक अभियंता, सिंचाई प्रमंडल जामताड़ा मोबाइल नंबर 8292714610 को मजदूरों को लाने हेतु कार्यपालक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया_*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने बताया कि प्राप्त सूचनानुसार केरल में फँसे मजदूरों को लेकर एक विशेष ट्रेन के दिनांक-07.05.2020 को अपराह्न-01ः00 बजे देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुँचने की संभावना है, जिसमें जामताड़ा जिला के 56 मजदूर है।
उक्त परिप्रेक्ष्य में उपायुक्त ने प्रेम कुमार हांसदा, सहायक अभियंता, सिंचाई प्रमण्डल I जामताड़ा, मोबाईल नं0-8292714610 को केरल से आ रहे मजदूरों को जसीडीह रेलवे स्टेशन से जामताड़ा समाहरणालय के पीछे आउटडोर स्टेडियम में लाने हेतु दण्डाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया जाता है। साथ ही श्री हांसदा को निदेश दिया जाता है कि वाहनों को यात्रा के पूर्व एवं यात्रा के उपरांत जिला नजारत उप समाहर्ता जामताड़ा से समन्वय स्थापित कर सेनेटाईज कराना सुनिश्चित करेंगे तथा जामताड़ा पहुँचने के पश्चात समाहरणालय के पीछे आउटडोर स्टेडियम में उपस्थित रहकर सभी मजदूरों की विवरणी प्राप्त करते हुए उक्त विवरणी को संधारित कर सभी मजदूरों को अपने गन्तव्य स्थान तक पहुँचाने हेतु संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए आवष्यक कार्रवाई करेंगे। वहीं जिला परिवहन पदाधिकारी, जामताड़ा, मो0-7033116650 उक्त मदजूरों को सकुशल जामताड़ा वापस लाने हेतु आवश्याकतानुसार वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस हेतु सिविल सर्जन, जामताड़ा, मो0-7761859175 को निदेश दिया जाता है कि आने वाले मजदूरों की स्क्रीनिंग एवं स्वास्थ्य जाँच करने हेतु समाहरणालय के पीछे आउटडोर स्टेडियम में चिकित्सा दल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। तथा पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा से अनुरोध किया गया है कि प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ एवं समाहरणालय के बाहर स्थित मैदान हेतु अपने स्तर से पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का कष्ट करेंगे।