नई दिल्ली. आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच नए कृषि कानूनों पर अगले दौर की बातचीत 30 दिसंबर, बुधवार को तय है. इससे पहले किसानों के मसले पर गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई. ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की बैठक लगभग 2 घंटे तक चली है.
इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कैबिनेट सेक्रेट्री राजीव गौबा सहित गृह मंत्रालय और कृषि मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद थे.
बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बातचीत करते हुए कहा कि कल किसानों के साथ जो बातचीत होगी उस पर उम्मीद है सरकार सकारात्मक कदम के साथ आगे बढ़ेगी ऐसा हमें पूरा विश्वास है.
वहीं सूत्रों का कहना है कि सरकार का किसानों से बातचीत का फॉर्मूला तैयार हो चुका है. कानूनों को रद्द नहीं करेगी सरकार. कल बातचीत में किसानों को प्रस्ताव देगी सरकार और कानूनों पर किसानों के सुझाव मान सकती है सरकार.
सोमवार को भी हुई अहम बैठक
बता दें, नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और सरकार के बीच अगली बैठक 30 दिसंबर को दोपहर 2 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में होगी. सरकार की तरफ से सोमवार को इस बाबत किसान संगठनों को पत्र भेज कर सूचित किया गया था.
सोमवार को भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रेल मंत्री पीयूष गोयल के बीच बेहद अहम बैठक हुई. इसी बैठक के बाद किसानों के साथ अगली बैठक को लेकर बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लया गया.