मोहन मंडल
कुंडहित(जामताड़ा):वुधवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में गुरुगोष्ठी की बैठक का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान बीइइओ नरेश दास ने उपस्थिति सभी प्रभारी शिक्षको को अनिवार्य रूप से बायोमैट्रिक उपस्थित दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।बीइइओ श्री दास ने कहा की बॉयोमैट्रिक हाजरी नहीं बनाने पर कारवाई हो सकता है।हालांकि बैठक में उपस्थिति प्रभारी पारा शिक्षकों ने वायोमैट्रिक उपस्थिति बनाने से इंकार कर दिया।गोष्ठी के दौरान 4 जुलाई से अगले 45दिनो तक ज्ञान सेतु का बुस्टर फेज चालाने का निर्देश दिया गया।बीइइओ श्री दास ने कहा ज्ञान सेतु का पुस्तके सभी को उपलब्ध कराया गया है।सभी आपने आपने बिद्यालयो में नियमित रूप से ज्ञान सेतु का बुस्टर चलाए।साथ में श्री दास ने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी परिस्थिति में मध्यान भोजन बंद नही होना चाहिए।बीइइओ श्री दास ने कहा कि इस साल आठवी बोर्ड पारीक्षा में काफी संख्या में बच्चे अनुतीर्ण रह गए।शिक्षको को विशेष ध्यान देने की जरुरत है ताकि अनुतीर्ण छात्रों की संख्या नियंत्रित हो सके।बैठक में बताया गया कि बिद्यालय विकाश अनुदान के साथ इस वार 1400 रूपया अतिरिक्त मुहैया कराया जा रहा है जिनका उपयोग हैंडवाश यूनिट की मरम्मती में करनी है।बैठक के बाद में पुस्तक का बितरण का कार्य शुरू किया गया।