*किसानों को अब नहीं बीज- खाद और तकनीकी तरीके से फसल उत्पादन की चिंता, क्योंकि जेटीडीएस दे रही किसानों को यह सारी सुविधा…..*
जामताड़ा जिले में जेटीडीएस के द्वारा जामताड़ा और फतेहपुर के गावों को मिलाकर 79 गांव में 8000 एकड़ के जमीन में किसानों के द्वारा रबी फसल- सरसों ,आलू ,गेहूं ,मसूर , सब्जी आदि की खेती की जा रही है। किसान भाई- बहन खुश हैं क्योंकि हर लाभुक को डेढ़ एकड़ जमीन तक की खेती के लिए जेटीडीएस के द्वारा बेहतर बीज एवं खाद उपलब्ध कराई जा रही है। 30 गांव में लाभुकों को कुछ जमीनों के लिए जैविक खाद भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इन सभी सुविधाओं की वजह से किसान खुशी के साथ खेती कर जीवन-यापन कर रहे हैं।