रांची के मेदांता हॉस्पिटल में मरीज राजेश कुमार पासवान के किडनी ट्रांसप्लांटेशन में लापरवाही का आरोप विभागीय जांच में सही पाया गया है। इस मामले में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायत की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल ने हॉस्पिटल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने और मरीज के इलाज के एवज में ली गयी पूरी राशि वापस कराने का निर्देश दिया है। मरीज के परिजनों की शिकायत की थी कि किडनी प्रत्यारोपण करने वाले एक डॉक्टर इस मामले में थाने में दर्ज कराया गया केस वापस लेने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वर्णवाल ने कहा कि डॉक्टर यदि धमकी दे रहे हैं, तो उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई हो। वर्णवाल ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों में से कुल 21 शिकायतों की समीक्षा की और ज्यादातर मामलों में त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया।