आलोक वर्मा की रिपोर्ट
नवादा : जिला कांग्रेस कार्यालय नवादा में देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि जिला अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मंटन सिंह के अध्यक्षता में मनाई गई. सर्वप्रथम उनके चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया . इसके बाद अध्यक्ष ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला. डॉ. उन्होंने कहा राजेंद्र प्रसाद का जन्म 3 दिसंबर 1884 को बिहार के सिवान जिले के जीरादेई गांव में हुआ था, उनके पिता का नाम महादेव सहाय और माता का नाम कमलेश्वरी देवी था. राजेंद्र प्रसाद अपने भाई बहनों से सबसे छोटे थे.वे महादेव सहाय फारसी और संस्कृत भाषा के विद्वान थे. डॉ राजेंद्र प्रसाद को अपनी मां और बड़े भाई से काफी लगाव था. 5 वर्ष की आयु में राजेंद्र प्रसाद को उनके समुदाय की एक प्रथा के अनुसार उन्हें एक मौलवी के सुपुर्द कर दिया गया. जिसने उन्हें फारसी सिखाई बाद में उन्हें हिंदी और अंकगणित सिखाई गई. मात्र 12 साल की उम्र में ही राजेंद्र प्रसाद का विवाह राजवंशी देवी से हो गया. राजेंद्र प्रसाद हमारे देश के प्रथम राष्ट्रपति थे उनके जीवन से हम लोग को शिक्षा लेने की जरूरत है. कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यकारी अध्यक्ष बंगाली पासवान , रजनीकांत दीक्षित, गोपेश कुमार, रजौली प्रखंड अध्यक्ष राम रतन गिरी, मुकेश कुमार ,जमाल हैदर ,सैयद समीर कवि, निशांत कुमार ,निलेश कुमार ,राहुल कुमार ,धनंजय कुमार, पिंटू कुमार आदि लोग उपस्थित रहे.