कांग्रेश प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष का आईसीसी मेंबर ने किया जोरदार स्वागत
जामताड़ा : शनिवार को कार्यकर्ता के साथ बैठक करने के उद्देश्य से जामताड़ा पहुंचे प्रदेश कांग्रेश के नए कार्यकारी अध्यक्ष संजय पासवान का जामताड़ा की सीमा पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया I ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह इंटक जिला अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकारी अध्यक्ष का फूल माला और बुके प्रदान कर जोरदार स्वागत किया गया I इस अवसर पर इंटक अध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा कि श्री पासवान काफी ऊर्जावान पार्टी कार्यकर्ता रहे हैं I पार्टी के अंदर इनका जो सफर है वह काफी संघर्षपूर्ण रहा है I एनएसयूआई से लेकर युवा कांग्रेस कमेटी और कांग्रेस प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद तक काफी संघर्ष के बाद पहुंचे हैं I आज उन्हें जामताड़ा जिला के साथ पलामू प्रमंडल का प्रभारी बनाया गया है पार्टी के द्वारा इनके कार्यों को देखते हुए जो दायित्व सौंपा गया है उससे कार्यकर्ताओं में भी एक नए जोश का संचार हुआ है I हमें पूर्ण विश्वास है कि श्री पासवान अपने कार्य एवं दायित्व को भलीभांति पूर्ण करेंगे और इनके नेतृत्व में पूरे प्रदेश में कांग्रेसी पार्टी नया मुकाम हासिल करेगी I उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस कमेटी में हमने एक साथ काम किया है और उस दौरान भी इन से बहुत कुछ सीखने को मिला और आगे भविष्य में कुछ बेहतर करने की प्रेरणा भी हमेशा देते रहते थे I हम उनकी कार्यशैली की बहुत ही प्रशंसा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारे जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता भी इनके अनुभवों का लाभ उठाएंगे I इस मौके पर श्री मिश्रा के साथ अभय पांडे, विनोद क्षेत्रीय, मुस्तफा अंसारी सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे I