कल 15 नवंबर को चयनित 61मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन पुर्णिमा नेत्रालय में एक्सपर्ट चिकित्सकों के द्वारा होगा
आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल जमशेदपुर तथा एवं पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए नेत्र जांच शिविर का आयोजन 10 नवंबर कोआनंद मार्ग धर्म चक्र यूनिट सोनारी कबीर मंदिर के पास आयोजित किया गया था लगभग 200 लोगों की आंखों की जांच हुई जिसमें 75 मोतियाबिंद के मरीज पाए जिनका ऑपरेशन 15 नवंबर को पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया में किया जाएगा 14 नवंबर को सोनारी आनंद मार्ग धर्म चक्र यूनिट कबीर मंदिर के पास जिस स्थान पर शिविर लगाया गया था उसी स्थान से 61 मरीजों को 14 नवंबर को 1बजे पूर्णिमा नेत्रालय हॉस्पिटल के वाहन से ले जाया गया कल15 नवंबर को ऑपरेशन कर 16 नवंबर को पुनः शिविर स्थल पर छोड़ दिया जाएगा उसके बाद मरीज अपने अपने घर चले जाएंगे
*