संजय कुमार मंडल की रिपोर्ट
करमाटांड़(जामताड़ा): करमाटांड़ थाना के देखरेख में कर्माटांड़ हाई स्कूल के सामने सब इंस्पेक्टर मोहम्मद तहसीन अहमद खान उनके संचालन में जांच अभियान चलाया जा रहा है। आम जनता से अपील है कि अपने सुरक्षा हेतु मास्क व हेलमेट लगाकर ही घर से निकले।साथ ही प्रशासन द्वारा यह भी स्लोगन बताया गया,अपनी सुरक्षा अपने हाथ।इसी में देंगे कोरोना को मात।