देश में आठ महीने बाद पहली बार एक दिन में कोरोना संक्रमण के नौ हजार से कम नए मामले सामने आए हैं। यही नहीं करीब नौ महीने बाद देश में चौबीस घंटे के दौरान इस महामारी के चलते मरने वालों की संख्या भी सौ से कम रही है। सक्रिय मामलों का आंकड़ा भी एक लाख 60 हजार के करीब पहुंच गया है। मरीजों के उबरने की दर बढ़कर 97.05 फीसद हो गई है और मृत्युदर 1.43 फीसद पर बनी हुई है। देश में रोजाना सामने आ रहे नए मामलों में करीब 70 फीसद केरल और महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। ऐसे में इन राज्यों में कोरोना प्रबंधन में स्थानीय प्रशासन की मदद के लिए केंद्र सरकार ने दो उच्च स्तरीय टीमें भेजने का फैसला किया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सोमवार को पूरे देश में 6,59,422 नमूनों की जांच की गई। एक फरवरी तक कुल 19.77 करोड़ नमूनों की परीक्षण किया जा चुका है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले पांच हफ्तों से औसत दैनिक नए मामलों में गिरावट का रुख बना हुआ है। 30 दिसंबर,2020-पांच जनवरी, 2021 को खत्म हुए हफ्ते के दौरान दैनिक नए मामलों की औसत संख्या 18,934 थी। 27 जनवरी-2 फरवरी के हफ्ते के दौरान यह संख्या घटकर 12,772 पर आ गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते चौबीस घंटे के दौरान देशभर में 8,635 नए संक्रमित सामने आए। जबकि, पिछले साल 10 सितंबर को नए मामलों की संख्या 95 हजार को पार कर गई थी। इस दौरान 94 लोगों की मौत हुई है।