ऑल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन का एक अहम बैठक बुधवार को करमाटांड़ प्रखंड के मजलिस कार्यालय में कारी मसूद अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई
पार्टी के वरिष्ठ नेता सह देवघर जिला प्रभारी मंसूर अंसारी वरिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी हासिल किया और सब से अनुरोध करते हुए कहा के बूथ एवं वार्ड लेवल तक एक एक सदस्य जब तक नहीं बनेगा हम कामयाब नहीं हो पाएंगे इसलिए सभी इस पर खुलकर म्हणत करें और लोगों को पार्टी से जोड़े मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह जामताड़ा विधानसभा इंचार्ज और सारठ विधानसभा से विधायक के उम्मीदवार मुमताज अंसारी भी मौजूद थे उन्होंने कहा के में डौर टु डौर सारठ विधानसभा क्षेत्र के हर गांव तक पहुँचने का काम किया हूँ
और आदिवासी दलित मुस्लिम सभी वर्ग से लगातार संपर्क मैं रहता हूँ अभी तक हजारों की संख्या में सदस्य बन चूका है और सदस्यता फीस भी हेड ऑफिस में जमा हो गया है
वही प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह देवघर विधानसभा इंचार्ज डॉक्टर सिराज अंसारी भी उपस्थित हुवे और उन्होंने कहा के सारठ विधानसभा क्षेत्र के जनता का उम्मिद मज्लिस पर है जब से क्षेत्र के लोगों ने सुना है के मजलिस सारठ विधानसभा समेत राज्य के कई विधानसभा के सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो सब खुश है और शौक से पार्टी का सदस्य बन रहे हैं और सदस्यता शुल्क भी जमा कर रहे हैं
२४ सितम्बर को हजारों हजार की संख्या में क्षेत्र की जनता राष्ट्रिय अध्यक्ष बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की एक झलक पाने के लिए रांची रवाना होंगे मौके पर करमाटांड़ प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष शमीम अंसारी उपाध्यक्ष शमीम अंसारी सारठ विधानसभा के मीडिया प्रभारी सरफराज अंसारी परदेस के वरिष्ठ कार्यकर्त्ता मुफ़्ती अब्बास अंसारी साहब प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अख्तरूल इस्लाम कारी मसूद अंसारी मौलाना अनवर कासमी शायर ऐ इस्लाम मौलाना मुजाहिद राजा मौलाना सद्दाम हुसैन जामी फिरोज अंसारी सलाउद्दीन अंसारी कलीम अंसारी मुस्तफा सिराज हबीब मियां आदि सैकड़ों की संख्या में सभी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे
ऑल इंडिया मजलिस ऐ इत्तेहादुल मुस्लिमीन का बैठक बुधवार को करमाटांड़ प्रखंड के मजलिस कार्यालय में कारी मसूद अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई
Previous Articleकांग्रेस छोड़ आप के हुए डॉ अजय
Next Article कॉन्फ्रेंस को लेकर खानकाहे बोखारीया में की गयी बैठक