मुंबई: मुंबई स्थित आर्थर रोड जेल तक भी कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है. जेल में बंद कैदियों सहित पुलिसकर्मियों में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. कुल मिलाकर यहां पर अभी तक 50 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. हालांकि ज्यादातर मामले कैदियों के बताए जा रहे हैं. कई की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. यानी संक्रमण के मामले बढ़ भी सकते हैं.बताया जा रहा है कि जेल में बंद 50 साल का एक विचाराधीन कैदी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. जेल प्रशासन ने 150 से ज्यादा लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें कैदी और जेल के अन्य कर्मचारी भी शामिल हैं. इस जेल में इस समय 2000 से ज्यादा कैदी रह रहे हैं.सूत्रों के मुताबिक, ऑर्थर रोड जेल में आम कैदियों के साथ अंडरवर्ल्ड से जुड़े कई अपराधी भी रहते हैं. इधर मुंबई के थाने में 12 पुलिस अधिकारियों समेत 26 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे. एक अधिकारी ने बताया कि 12 अधिकारियों समेत ये पुलिसकर्मी दक्षिण मुंबई के जे जे मार्ग पुलिस थाने में तैनात हैं. इन संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों को आइसोलेशन में भेजने की प्रक्रिया चल रही है.महाराष्ट्र में कोविड-19 के एक दिन में सबसे अधिक 1,233 नये मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 16,758 हो गए. राज्य में 34 मौतें होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 651 हो गई. मुंबई में बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या 10,567 और एक ही दिन में कोविड-19, 25 लोगों की मौत हो गई.