आज दिनांक 09-11-2019 को समाहरणालय स्थित एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के प्राप्त पत्र एवं दिशा-निदेश के आलोक में समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में कला उत्सव कार्यक्रम 2019 का आयोजन किया गया। गायन, वादन, नृत्य एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं में बच्चों ने अपने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बच्चों को निर्णायक मंडली द्वारा पुरस्कृत किया गया। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व छात्राएं राज्य स्तर प्रतियोगिता में जो कि 13-14 नवंबर को होगा उसमें भाग लेंगे।
ज्ञात हो कि कला उत्सव 2019 के तहत सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने अपने क्षेत्र की जनजातीय, लोक और परंपरागत कलाओं पर आधारित यथा- नृत्य, संगीत-गायन, संगीत वाद्य वादन
एवं चित्रकला पर अपनी प्रस्तुति दिया।
मौके पर संजय कुमार कापरी, एडीपीओ,हरि उरांव, एपीओ
निर्णायक मंडल में अलका तिवारी इस अवसर पर मौजूद थी।