एसएसपी को सम्मानित किया गया
शहर के कई सामाजिक संगठनों ने एसएसपी अनूप बिरथरे को जुगसलाई थाना के समीप शनिवार को दो एएसआई अनुरोध मंडल और सत्यनारायण द्वारा ऑटो चालक की बेरहमी से डंडे से सरेआम पिटाई किए जाने को लेकर सख्त कार्रवाई पर सम्मानित किया है.जमशेदपुर के कई सामाजिक संगठन के लोगों ने पिछले दिनों एकजुट होकर कार्यवाई के लिए एक मांगपत्र एस एसपी को सौंपा था जिस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने दो एएसआई और जुगसलाई यातायात प्रभारी अशोक कुमार को भी पुलिस लाइन में पदस्थापित कर दिया.सभी सामाजिक संगठनों ने अनुरोध किया है कि यातायात सिपाही और सभी थानों के सिपाहियों को मानवता का पाठ पढ़ाया जाये ताकि कि आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करें और कानून को अपने हाथों में ना लें.
इस मौके पर उप मुखिया सुनील गुप्ता, सामाजिक संस्था जन सत्याग्रह के अध्यक्ष मनजीत कुमार मिश्रा, आनंद कुमार, आजसू से बागबेडा प्रखंड अध्यक्ष ललित सिंह, बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह, कांग्रेसी नेत्री शिखा चौधरी, रीता शर्मा, भाजपा नेता मुकेश सिंह, विनोद सिंह, बबलू, सहित कई सामाजिक लोग उपस्थित थे.