बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर( बेगूसराय ) आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा प्राप्त शिकायत के बाद सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के सफल संचालन हेतु पुनः सेक्टर को आवंटित किया है ।बालविकास परियोजना कार्यालय भगवानपुर से जारी पत्र के अनुसार सेक्टर 2,3,4,5,6 नंबर आवंटित किया गया है जिसके अंदर 120 आंगनबाड़ी केन्द्र शामिल हैं।कुमारी इंदु को सेक्टर 1नंबर आवंटित किया गया है जिसके अंदर 33 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं।कुमारी कृष्ण को सेक्टर 7 नंबर आवंटित किया गया है जिनके अंदर 28 आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं।सेक्टर आवंटित करते हुए निर्देश दिया गया है कि एल एस अपने सेक्टर अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का विभागीय निर्देश के आलोक में सभी कार्य आगनबाड़ी केन्दों का नियमित निरीक्षण ,टीकाकरण,अन्नप्राशन,गोदभराई,परवरिश योजना ,विभागीय साईंट पर एम पी ,आर ,ऑनलाइन मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ,प्रधान मंत्री वंदना ,योजना फार्म संग्रह,पोषण टेकर,जन्म मृत्यु रिपोट पोषाहार अभिश्रव सेविका / सहायिका अनुउपस्थिति विवरणी एवं अन्य विभागीय कार्यो का निष्पादन स समय करना सुनिश्चित करेगी ।आवंटित कार्यो में शिथिलता एवं अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर सम्बंधित एल एस पर अग्रेतर कार्यवाही की जाएगी। वही सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताई की तत्काल लीला कुमारी का प्रभार किरण कुमारी को दी गई हैं।