नई दिल्ली. एयर इंडिया की अगले साल जनवरी में चेन्नई से लंदन के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की योजना है. लंदन से सीधी उड़ान के जरिये जुडने वाला यह देश का नौंवा शहर होगा. एयर इंडिया अभी दिल्ली, मुंबई, कोच्चि, अहमदाबाद, बेंगलुरु, गोवा, कोलकाता और अमृतसर से लंदन के लिए सीधी उड़ान का परिचालन करती है.
लंदन की उड़ानों में लॉकडाउन के बाद सीटें भरने के सवाल पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि सीटें भरने की संख्या आमतौर पर अच्छी ही हैं. प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली, कोच्चि, गोवा और अहमदाबाद से लंदन की उड़ान के लिए अधिक मांग है.
उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना जनवरी 2021 से चेन्नई-लंदन की उड़ान शुरू करने की है. देश में कोविड-19 महामारी के चलते नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 23 मार्च से बंद हैं. हालांकि, कुछ देशों के साथ द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौतों (एयर बबल पैक्ट) के तहत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन किया जा रहा है.
खबर के मुताबिक, लंदन की फ्लाइट्स में लॉकडाउन के बाद सीटें भरने के सवाल पर कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि सीटें भरने की संख्या आमतौर पर अच्छी ही हैं. प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली, कोच्चि, गोवा और अहमदाबाद से लंदन की फ्लाइट के लिए ज्यादा डिमांड है. उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना जनवरी 2021 से चेन्नई-लंदन की उड़ान शुरू करने की है.
देश में कोविड-19 महामारी के चलते रेगुलर इंटरनेशनल फ्लाइट्स इस साल 23 मार्च से ही बंद हैं. हालांकि, कुछ देशों के साथ द्विपक्षीय विशेष उड़ान समझौतों (एयर बबल पैक्ट) के तहत इंटरनेशनल फ्लाइट्स का ऑपरेशन किया जा रहा है.
देश में कोरोना महामारी का संक्रमण (coronavirus pandemic) लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगी रोक को अभी जारी रखने का ही फैसला किया है. डीजीसीए ने भारत में कॉमर्शियल इंटरनेशनल उड़ानों (international flight) की आवाजाही के प्रतिबंध को 31 दिसंबर तक बढ़ा दिया है. इससे पहले डीजीसीए ने यह रोक 30 नवंबर तक थी.
भारत सरकार ने मई में ‘वंदे भारत मिशन’ (Vande Bharat Mission) के तहत और जुलाई से द्विपक्षीय ‘एयर बबल’ समझौते (air bubble arrangement) के तहत कुछ देशों के लिए उड़ान सर्विस शुरू की हुई है. भारत ने करीब 18 देशों के साथ ‘एयर बबल’ समझौता (air bubble pact) किया है.