गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) भगवानपुर थाना क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मेला बनखंडी स्थान मे शराब पीकर हंगामा करते एक गिरफ्तार। इस संबंध मे थाना अध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर बनखंडी स्थान मेला से समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कर्रख निवासी श्याम साह के पुत्र राजा कुमार शराब के नसे में धुत होकर मेला मे हो हंगामा कर रहा था, जिसे ए एस आई सुनील कुमार सिंह ने गिरफ्तार कर लिया। थाना कांड संख्या 42/22 दर्ज कर जेल भेज दिया गया। वही दूसरी तरफ थाना कांड संख्या 37/22 हत्या के फरार अभियुक्त चेरिया निवासी ब्रह्मदेव पासवान के पुत्र भीम पासवान को गुप्त सूचना पर एस आई नवीन कुमार चेरीया बहियार से खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया वही उक्त हत्या के दूसरा आरोपी फरार हो गया गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस संबंध मे बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश के बरेली सनेकपुर निवासी मूलचंद के पुत्र छत्र पाल से दोस्ती कर उसकी शादी करवाने बिहार लाया, और छत्र पाल कुछ रूपया लेकर बिहार आया, चन्द रुपये के लिए दोस्त ने दोस्त का हत्या कर दिया।