तालाब के बीचों बीच महुआ का पेड़ आकर्षक का केंद्र बना हुआ है।यह नजारा जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के मुड़ाबेढ़िया पंचायत अंतर्गत भेलाडीह गांव में स्थित है।गांव के समापद बावरी को लगभग 3 वर्ष पूर्व मत्स्य विभाग की ओर से तालाब निर्माण की स्वीकृति मिली थी।पेड़ तालाब के लिए बाधा बन रहा था।सभी ने समापद को पेड़ा हटाने के लिए कहा।पर समापद की जीद के आगे किसी की एक न चली।समापद तालाब में मछली पालन करता है साथ ही पौधों की देखरेख करता है।आज इससे पेड़ के संरक्षण की सीख भी मिल रही है।
फोटो:निजाम खान
Previous Articleजिला कबड्डी संघ की ओर से कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित
Next Article एक नजर इस पेड़ पर