कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत बंगरहटा पंचायत स्थित श्रीपुर मौआन में एक कलयुगी पुत्र ने अपने वृद्ध पिता को मारपीट कर घायल कर दिया है जिसका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंघीया में हो रहा है।उक्त वृद्ध की पहचान थाना क्षेत्र श्रीपुर मौआन के राम भरोश चौपाल के रूप में की गई है बताया गया कि छोटे पुत्र ने जमीन एवं रूपिया की मांग किया नही दिए जाने के कारण उक्त पुत्र लक्ष्मी चौपाल ने मारपीट कर घायल कर दिया जबकि वह अपने वृद्ध पिता को खाना भी दिया करते थे