निजाम खान
*■ उड़ान परियोजना के अंतर्गत विषिष्ट जनजाति महिलाओं को किया जाएगा सशक्त:- उपायुक्त….*
===================
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देशानुसार जेएसएलपीएस के उड़ान परियोजना के अंतर्गत विषिष्ट जनजाति समूहों के पोषण संबंधित समस्याओं को दूर करने के लिए पहाड़िया परिवारों में पोषण वाटिका विकसित कराया जा रहा है।
इसके तहत आज दिनांक 07.07.2020 को पालाजोरी प्रखंड अंतर्गत भुरकुंडी पंचायत के दसियोडीह गांव में सब्जी बीज कीट का वितरण जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री प्रकाश रंजन, जिला प्रबंधक मनोज कुमार मित्रा व प्रवीण कुमार, बीपीएम नवदीप कुमार, वाईपी निरज कुमार एवं बीएपी मुन्ना कापरी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।
*इस संबंध में डीपीएम श्री प्रकाश रंजन ने* बताया कि उड़ान परियोजना के अंतर्गत विषिष्ट जनजाति महिलाओं के स्वालंबन हेतु कई प्रकार के कार्य किए जा रहे है पोषण वाटिका उनके घर के आसपास होने से पोषण के प्रति उनकी जागरूकता के साथ साथ अनेक स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या से मुक्ति मिलेगी साथ ही पूरा परिवार स्वस्थ जीवन यापन कर पाएंगे।
प्रखंड के 30 गांवों में सब्जी बीज कीट का वितरण 295 पहाड़िया परिवारों के बीच किया जाना है। ये सब्जी बीज किट निःशुल्क दिया जा रहा है जिसमें उत्तम किस्म के आठ प्रकार के बीज बोदी, खीरा, पालक, भिण्डी सेम, मूली, झिंगी एवं कद्दू शामिल है। इस पोषण वाटिका का विकास पूरी तरह से जैविक विधि से किया जाना है। यह सभी बीज सत्यापित और उत्तम बीज है, जो कि हाई क्वालिटी वैरायटी के है और उनकी उपज काफी उच्च कोटी की होती है, जो 3 से 4 माह में तैयार हो जाती है, जिससे तहत बागवानी करने से लोगों को सब्जियों की खरीदारी के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।