झारखंड में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं बीजेपी में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की विचारधारा के साथ आगे बढ़ रही पार्टी पर समाज के सभी तबके का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के उरांव समाज ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने का फैसला किया है। साथ ही उरांव समाज के दर्जनों लोगों ने आज पार्टी का दामन थामा और चुनाव में खुल कर अपनी सक्रियता बढ़ा कर बीजेपी को भारी मतों से विजयी बनाने का वादा किया।एग्रिको स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आए उरांव समाज के लोगों को खुद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पार्टी का पट्टा पहना कर बीजेपी में शामिल करवाया। आदिवासी समाज के लिए राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार की तरफ से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने जनजातीय समाज के संरक्षण की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि झारखंड के भोले-भाले आदिवासियों को बहला-फुसला कर बीजेपी से दूर किया जाता रहा। झारखंड नामधारी पार्टियों ने कभी आदिवासी समाज के हितों की चिंता नहीं की। आदिवासी समाज में शिक्षा का अलख नहीं जगाया गया। क्योंकि ये पार्टियां जानती हैं कि यदि आदिवासी समाज जाग गया तो वो उनके लिए वोट बैंक नहीं रह जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के लिए देश की विविधता से भरी संस्कृति का संरक्षण सबसे अहम है। आदिवासी समाज का उत्थान हमेशा से उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहा है। इस दौरान बीजेपी के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजयुमो के कार्यसमिति सदस्य कमलेश कुमार, सीतारामडेरा मंडल के अध्यक्ष रमेश नाग के साथ ही आदिवासी उरांव समाज के मुखिया सुखराम लकड़ा, संतोष लकड़ा, बादल मिंज समेत कई युवा मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय जनता दल की महिला नेत्री रहीं दुर्गा अग्रवाल भी बीजेपी में शामिल हुईं।