जामताड़ा: बीते वर्ष कोविड के पहले ज्ञान सेतु कार्यक्रम का जांच किया गया था.जिसमें विद्यालय के वातावरण ,शैक्षणिक वातावरण, बच्चों की ज्ञान की गुणवत्ता सहित विभिन्न प्रकार का जांच किया गया था.जिसके आलोक में जामताड़ा जिला के कई विद्यालय को कांस्य प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.इसी आलोक में कुंडहित के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सटकी को भी कांस्य प्रमाण पत्र दिया गया.विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिवाकर पाल को कांस्य प्रमाण पत्र दिया गया.इससे विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों में, शिक्षकों में तथा छात्र में खुशी का माहौल है.
Previous Articleयूपी के शामली में रोडवेज बस ने सड़क किनारे खड़े दर्जनभर लोगों को कुचला, 3 बच्चों की मौत
Next Article बेजान कलम बेखौफ लिखेंगी