निजाम खान
*आज दिनांक 8 अगस्त 2020 को उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) ने नाला प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं की जानकारी ली।*
तत्पश्चात उपायुक्त जामताड़ा ने सर्वप्रथम महेशमुंडा पंचायत अंतर्गत तिलाबनी गांव में माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में केंद्र में मौजूद सामग्री, आवंटित खिलौने, किचन आदि का निरीक्षण किया। साथ ही बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार एवं नामांकित बच्चों की संख्या को लेकर पुछताछ की। सीडीपीओ श्रीमती सविता कुमारी को बच्चों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही बच्चो को मनोरंजन दाई शिक्षा देने का निर्देश दिया।
उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) ने कहा की जिला में खिलाड़ियों और उनकी प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। कमी है तो खेल मैदान और संसाधनों की। प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की सबसे बड़ी समस्या,खेल का मैदान न होना है।
उक्त परिप्रेक्ष्य में आज दिनांक 8 अगस्त 2020 को उपायुक्त जामताड़ा श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) एवं एवं उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.) ने नाला प्रखंड अंतर्गत कस्ता पंचायत में निर्माणाधीन पोटो हो खेल मैदान के संबंध जानकारी हासिल कर मैदान स्थल का निरीक्षण किया। साथ ही उपायुक्त जामताड़ा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया की खिलाड़ियों के लिए चेंजिंग रूम तथा शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द करें। उप विकास आयुक्त ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि आप लोग मनरेगा के तहत चल रहे योजनाओं में कार्य करें ताकि आर्थिक संवर्धन को बढ़ावा मिले।
साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिनका जॉब कार्ड नहीं बना है उसका जॉब कार्ड बनाए।
उपायुक्त जामताड़ा नाला प्रखंड के कस्ता पंचायत भवन में बनाए जा रहे रैन वाटर हार्वेस्टिंग का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने JE को मानक के अनुसार ही निर्माण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मानक के अनुरूप न मिलने पर भुगतान रोक दिया जाएगा। सभी सरकारी भवनों में आदि स्थानों पर रैन वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण करवाने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जल बचाने के लिए भी जिले की जनता को जागरूक किया जा रहा है।
*जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री फैज अक अहमद मुमताज (भा. प्र. से.) एवं उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा. प्र. से.) ने बिरसा मुंडा आम बागवानी के तहत मोरबासा ग्राम में पौधा रोपण किया।*
साथ ही कहा की आम बागवानी किसान को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से मजबूत बनाती है। मनरेगा के तहत होने वाले बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत आम बागवानी का लाभ लाभुक किसान अधिक से अधिक उठाएं। जिससे प्रखंड क्षेत्र में रोजगार सृजन के साथ पलायन पर रोक लग सके।
कस्ता स्थिति ईसीएल के बंद पड़े माइनिंग क्षेत्र का जायजा लिया।कितना क्षेत्र में है पहले केसे उत्खनन होता तथा वर्तमान वस्तुस्थिति से अवगत हुए।
उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने मथुरा ग्राम के किसान श्री निर्मल मांझी के द्वारा लगाए गए बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उक्त किसान ने बहुत ही सराहनीय तरीके से आम बागवानी साथ ही आम के पेड़ के खाली स्थानों में ओल का खेती किया था जिसपर उपायुक्त ने किसान निर्मल मांझी का सराहना किया।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नमन प्रियेश लकड़ा (भा.प्र.से.), जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला कोशल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, थाना प्रभारी दयाशंकर राय, संबंधित पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक सहित संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।