निजाम खान
*उपायुक्त जामताड़ा ने दिया नगर परिषद मिहिजाम के कार्यपालक पदाधिकारी को जिले में अन्य राज्यों/ जिलों से आने वाले प्रवासियों के लिए क्वारांटिन सेंटर तैयार रखने के निर्देश*
*राज्यकीय कन्या मध्य विद्यालय, जामताड़ा एवं भारत माता मंडप, मिहिजाम में सभी आवश्यक सुविधाएं बिजली, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने का मिला निर्देश*
*सिविल सर्जन, जामताड़ा ने पत्र लिखकर उपायुक्त जामताड़ा को स्थिति से अवगत कराया।*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने असैनिक शल्य चिकित्सा-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,जामताड़ा द्वारा प्राप्त सूचना के अनुरूप वर्तमान समय में अनाधिकृत रूप से अन्य राज्यों/ जिलों से काफी संख्या में प्रवासी मदजूरों/ यात्रियों /छात्रों का आगमन हो रहा है जिससे कोविड 19 के संक्रमण फैलने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
इस परिप्रेक्ष्य में उपायुक्त ने नगर परिषद मिहिजाम के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि कोविड 19 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु राज्यकीय कन्या मध्य विद्यालय,जामताड़ा एवं भारत माता मंडप,मिहिजाम को क्वारांटिन सेंटर के रूप में आवश्यक सुविधाओं जैसे-बिजली, पेयजल एवं शौचालय के साथ तैयार रखेंगे ताकि आवश्यकतानुसार उक्त भवनों का उपयोग किया जा सकेगा।