Nizam khan
*उपायुक्त ने जमशेदपुर अधिसूचित समिति द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के प्रति किए जा रहे तैयारियों का लिया जायजा*
कोरोनावायरस(COVID-19) संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर आज उपायुक्त द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा कदमा में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया गया। सेंटर में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन सुनिश्चित कराने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। वही जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा लॉक डाउन के दौरान लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन की गुणवत्ता के साथ ही भोजन उपलब्ध कराने के क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा रहा है अथवा नहीं इसका भी उपायुक्त द्वारा आज विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जेम्को बस्ती में मुख्यमंत्री दीदी किचन के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे भोजन का जांच उपायुक्त द्वारा किया गया तत्पश्चात बर्मामाइंस हरिजन बस्ती में उपायुक्त द्वारा लोगों से संवाद भी किया गया एवं कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए उन्हें घरों में रहने का निर्देश भी दिया गया। वही बिरसानगर जोन नंबर 7 में उपायुक्त द्वारा निरीक्षण के क्रम में लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया, उपायुक्त द्वारा उपस्थित पदाधिकारी को लोगों के समस्याओं का अभिलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त द्वारा जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति द्वारा कदमा के प्रोफेशनल फ्लैट में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के क्रम में अपर उपायुक्त अपर जिला दंडाधिकारी, विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।