✍निजाम खान
आज दिनांक-10/01/2020 को जामताड़ा जिला के समाहरणालय में स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में जिला गुणवत्ता यकीनन समिति की बैठक की गई। जिसमें बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्रों में गुणवत्तापूर्ण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला गुणवत्ता यकीनन समिति कार्य करेगी। परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में पुरुष नसबंदी ऑपरेशन के लिए डॉ सुरेंद्र कुमार मिश्रा ,अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी ,जामताड़ा, डॉ चंद्र किशोर शाही,जिला भी. बी. डी. पदाधिकारी, जामताड़ा ,डॉ देवानंद प्रकाश ,चिकित्सा पदाधिकारी , सा.स्वा. केंद्र, नाला एवं डॉ अरविंद कुमार दास ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,सा. स्वा. केंद्र, नारायणपुर प्राधिकृत किए गए हैं।
महिला बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए जिले में डॉ सुरेंद्र कुमार मिश्रा, डॉ चंद्र किशोर शाही, डॉ देवानंद प्रकाश ,डॉ अरविंद कुमार दास ,डॉ आशा एक्का ,डॉ अमूल्या गुलाब लकड़ा,डॉ नदियानंद मंडल एवं डॉ दुर्गेश झा प्राधिकृत किया गया है।
मुर्छक के लिए जिले में डॉ दुर्गेश झा ,डॉ सुबोध कुमार एवं डॉ दिनेश प्रसाद को प्राधिकृत किया गया है ।
इन डॉक्टरों के द्वारा जामताड़ा जिला के 4 स्वास्थ्य केंद्रों में सदर अस्पताल, जामताड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,कुंडहित, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,नाला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य, केंद्र नारायणपुर में सेवा दी जाएगी।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, डॉ चंद्रशेखर आजाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमति कंचन कुमारी भुदोलिया, डीपीएम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डॉक्टर एवं अन्य संबंधित कार्यकर्ता उपस्थित थे।