*ठंड को लेकर प्रशासन मुस्तेद, उपायुक्त ने कम्बल वितरण करने का जारी किया निर्देश:-उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.)
कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी को जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग से प्राप्त कंबल का गरीबों तथा जरूरतमंदों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया गया है।
उपायुक्त ने निर्देश दिया है कि कंबल वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग जामताड़ा को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
गौरतलब है कि ठंड के बढ़ते प्रकोप से किसी प्रकार की जान माल की हानि ना हो इस दिशा में जिला प्रशासन की ओर से एक सकारात्मक पहल की जा रही है। कोई भी जरूरतमंद या गरीब ठंडी से बचने के लिए कंबल हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी से संपर्क कर सकता है।