आज दिनांक-09/01/ 2020 को जामताड़ा जिला के समाहरणालय में स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई । जिसमें नाला अंचल अंतर्गत ईसीएल पांडेश्वर क्षेत्र में धारित कोयला खदान में कोयला चोरी के फल स्वरुप पूर्व में उपायुक्त के द्वारा गड्ढे को भरने का निर्देश दिया गया था । उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा दिसंबर 2019 में 62 गड्ढों को भरा गया । गड्ढों की भराई के दौरान किसी तरह के जानमाल की क्षति नहीं हुई तथा शेष गड्ढों को जल्द ही पूर्ण कर दिया जाएगा। साथी ही यह भी बताया गया कि नाला अंचल के अंतर्गत कोई भी अवैध कोयला खनन नहीं किया जा रहा बल्कि कोयले के अवैध खनन का कार्य बंगाल स्थित अवैध खनन स्थलों से की जाती है तथा चोरी से कोयले के प्रेषण के क्रम में कुछ रास्ते जामताड़ा जिला के अंतर्गत आता है। उपायुक्त ने कोयला ढुलाई के लिए उपयोग की जाने वाली वाहनों को तिरपाल से ढक कर कोयला का प्रेषण करने और वाहनों के पीछे स्टीकर लगाने का निर्देश दिया । साथ ही उपायुक्त के द्वारा यह भी कहा गया कि जामताड़ा जिला अंतर्गत पड़ने वाले कोयला चोरी के स्थलों को चिन्हित कर प्रशासन को सूचित करें। जिससे कोयले की चोरी की रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के द्वारा अपेक्षित कार्रवाई की जा सके । साथ ही कोयले के प्रेषण में प्रयुक्त वाहनों में जीपीएस लगाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।